Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

पुरुषों में कमर दर्द नहीं है सामान्‍य जानें आम गलति‍यां और बचाव के तरीके : Back pain is not common in men know the common mistakes and ways of prevention

दोस्तों नमस्कार आज के ब्लॉग में हम जानेंगे पुरुषों में कमर दर्द नहीं है सामान्‍य, जानें आम गलति‍यां और बचाव के तरीके (Back pain is not common in men know the common mistakes and ways of prevention in hindi) पुरुषों में कमर दर्द की समस्‍या आम होती जा रही है। कमर दर्द के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण है लाइफस्टाइल से जुड़ी गलत‍ियां। जो पुरुष लंबे समय तक बाइक चलाते हैं, उनमें कमर दर्द के लक्षण नजर आ सकते हैं। ज्‍यादा देर तक बाइक चलाने की आदत का असर स्‍पाइन पर भी पड़ सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे पुरुषों में कमर दर्द के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार गलत‍ियां और बचाव के तरीके।

Table of v


ये गलत‍ियां तो नहीं कर रहे हैं आप?

अक्‍सर हमारी गलत‍ियों का असर शरीर पर पड़ता है। पुरुषों में होने वाले कमर दर्द के पीछे कुछ गलत‍ियां हो सकती हैं ज‍िन्‍हें हम आगे जानेंगे-

See also  ज़िन्दगी में हमेशा स्वस्थ रहने के सूत्र : Tips To Be Healthy Forever

Untitled 2 पुरुषों में कमर दर्द नहीं है सामान्‍य जानें आम गलति‍यां और बचाव के तरीके


1. धूम्रपान का सेवन करना

एक स्‍टडी के मुताब‍िक जो लोग धूम्रपान का सेवन करते हैं, उनमें बैक पेन की समस्‍या ज्‍यादा होती है। धूम्रपान के कारण तेज खांसी आती है, खांसी आने से हर्नियेटेड डिस्क (Herniated Disk) पर जोर पड़ता है और कमर में दर्द उठ सकता है। धूम्रपान के कारण स्‍पाइन में ब्‍लड फ्लो कम हो सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।


2. हर समय तनाव से घि‍रे रहना

ज्‍यादातर घरों में पुरुषों के कंधों पर घर का मुख्‍य दाय‍ित्‍व होता है। आर्थि‍क और पार‍िवार‍िक मामलों में उनकी भूम‍िका अहम मानी जाती है। ऐसे में कई बार पुरुष तनाव का श‍िकार हो जाते हैं। जो पुरुष एंग्‍जाइटी या ड‍िप्रेशन के लक्षणों से घ‍िरे रहते हैं, उनमें कमर दर्द या बैक पेन होने की आंशका ज्‍यादा होती है। तनाव बढ़ने के कारण मसल्‍स टेंशन बढ़ सकती है।


3. ज्‍यादा शारीर‍िक श्रम करना

अक्‍सर पुरुषों को मह‍िलाओं के मुकाबले ज्‍यादा फ‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव माना जाता है। शारीर‍िक श्रम के मामले में पुरुष ऐसे काम ज्‍यादा करते हैं ज‍िससे उनकी कमर या पीठ में दर्द उठ सकता है। जैसे भारी सामान उठाना या फील्‍ड वर्क के कारण ज्‍यादा चलना। अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं, तो अपनी आदत तुरंत बदल लें। शारीर‍िक श्रम करना आपके काम का ह‍िस्‍सा है, तो समय-समय पर ब्रेक लें और अपनी क्षमता अनुसार ही काम चुनें।


4. पूरे द‍िन बैठकर काम करना

जो पुरुष पूरे द‍िन ऑफ‍िस में बैठकर काम करते हैं, उनमें कमर दर्द होने का खतरा बढ़ जाता है। इसका एक कारण पोज‍िशन का न बदलना हो सकता है। बैठे-बैठे काम करने के बजाय समय-समय पर ब्रेक लें। इसके साथ ही रोजाना कसरत करें। इससे मसल्‍स में लचीलापन बना रहेगा।

See also  एलोवेरा का फेस पैक कैसे बनाएं? How to Make Aloe Vera Face Pack?

ज़िन्दगी में हमेशा स्वस्थ रहने के सूत्र

कमर दर्द से बचाव के तरीके – Ways to prevent back pain in hindi

कमर दर्द से बचने के ल‍िए पुरुष न‍िम्‍न उपायों को आजमां सकते हैं-

  • रोजाना 40 से 50 म‍िनट कसरत करें, वॉर्म अप के ल‍िए वॉक करना अच्‍छा व‍िकल्‍प है।
  • पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें और जरूरी पोषक तत्‍व जैसे कैल्‍श‍ियम का सेवन करें।
  • कमर को आराम देने वाली कुर्सी का चयन करें। झुककर न बैठें और समय-समय पर पोज‍िशन बदलें।
  • ज्‍यादा समय झुककर काम करने से बचें।
  • जो पुरुष इंटेंस वर्कआउट या वेट ल‍िफ्ट‍िंग करते हैं उनमें कमर दर्द की समस्‍या हो सकती है। अपनी क्षमता अनुसार कसरत चुनें।

रोजमर्रा की आदतों में सुधार करने से कमर दर्द से बचा जा सकता है। अगर दर्द पुराना है, तो डॉक्‍टर से सलाह लें। कमर में दर्द एक हफ्ते से ज्‍यादा बना रहे, तो डॉक्‍टर से संपर्क करें। कमर दर्द के साथ पैर सुन्न होने जैसे लक्षणों पर भी गौर करे।

आपको ये व्लॉग पसंद आता है तो शेयर करना ना भूले, धन्यवाद!l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *